गढ़वा : मेराल पुलिस को कल गोकशी की सूचना मिली थी। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए संलिप्त लोगों के विरुद्ध छापेमारी करते हुए तीन अभियुक्त को मेराल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त में कलीम अंसारी, कौशर आलम, शहादत अंसारी सभी ग्राम मेराल थाना मेराल के निवासी हैं। घटना में प्रयुक्त औजार एक चापर एवं दो चाकू बरामद किया गया है।