श्री बंशीधर नगर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गढ़वा जिला परिषद की बैठक जंगीपुर ग्राम में गणेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अंचल कमिटी की बैठक आयोजित कर शाखाओं की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शनिवार को नगर उंटारी व रविवार को रमना अंचल कमिटी की बैठक आयोजित किया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही व प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम खुला पत्र छपवाने तथा खुला पत्र में भूमि समस्या, सिंचाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से सम्बंधित चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पिछड़ा वर्ग,दलित व आदिवासी सम्मेलन आगामी अप्रैल माह में कराने का निर्णय लिया।
बैठक के अंत मे पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता ब्रह्मदेव मेहता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला, राज कुमार राम, देवीदयाल मेहता, राम विजय सिंह, मूर्ति कुँवर, रामनाथ उरांव, गोपाल यादव, विद्या पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।