लेस्लीगंज (पलामू) : लेस्लीगंज के अखौरी पतरा गांव में मोटरसाइकिल दुर्घटना में सगीर मियां के पुत्र जमशेद अंसारी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार जमशेद अंसारी बुधवार की अहले सुबह मोटरसाइकिल से अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान अखौरी पतरा क्रेशर के समीप अचानक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गया। जिससे जमशेद अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना फैलते ही बड़ी संख्या में परिजनों एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी आशा देवी ने भी मृतक के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। घटना पर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।