भवनाथपुर(गढ़वा) : संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के जन्म जयंती पर गढ़वा जिला विहंगम योग तत्वाधान में सिंदुरिया आश्रम में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने 27 यूनिट रक्तदान किये।
मौके पर जिला संयोजक विवेक प्रसाद गुप्ता ने बताया कि संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के जयंती के उपलक्ष्य में आश्रम द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जाता है। लेकिन इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए रक्तदान शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि इसके आलावे गढ़वा में 30 तथा कांडी में 31अक्टूबर को शिविर लगाये जाएंगे।
मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी मुकेश कुमार, रामानुज सिंह, जवाहिर दुबे, उज्वल कुमार, त्रिभुवन साह, रामप्यारे राम आदि उपस्थित थे।