कांडी : हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के मझिगावां गांव में सोमवार को मूर्ति विसर्जन करने के दौरान 38 वर्षीय विकास चौबे उर्फ मुन्ना की मौत तालाब में डूबने से हो गई थी। ग्रामीणों के लाख प्रयास करने के बाद भी शव को नही निकाला जा सका था। उसके बाद डूमरसोता व मोखापी के तैराकों के द्वारा शव को निकाला गया था। जिसका अंत्यपरीक्षण मंगलवार को गढ़वा करने के बाद पैतृक गांव मझिगावां लाया गया वंहा से अंतिम संस्कार हेतु शव को सोन नदी के श्रीनगर घाट पर किया गया।

शव को मुखाग्नि देने जिस वक्त 10 वर्ष का पुत्र हर्षित उठा उस वक्त वंहा मौजद लोगों की ही नही अपितु मानो सोन नदी के आंखों से आँशु निकल आया हो और ईश्वर से पूछ रहा हो कि इन नन्हे बालकों का क्या दोष था जो तूने इन्हें इतनी बड़ी सजा दी।
वहीं शव यात्रा में गांव के सैकड़ों लोग शामिल थे।

।