कांडी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की 78 डिसमिल सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बुधवार को उक्त भूमि का मापी कर सीमांकन का कार्य किया गया। सीआई बीएस केरकेटा, राजस्व कर्मचारी इन्देश्वर बैठा, अंचल अमीन धर्मदेव राम ने भूमि का मापी किये।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 9 अक्टूबर को भी प्लॉट संख्या 372, 373 व 374 के 43 डिसमिल भूमि की मापी हुई थी। आज अभी तक प्लॉट संख्या 361, 369 व 370 के अतिक्रमित भूमि का मापी किया गया है। मापी का कार्य अभी जारी है।सीआई ने बताया कि बाजार की कुल 78 डिसमिल भूमि कूल 22 प्लॉट के अंदर आता है।अभी सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। कार्य पूरा होते ही सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू किया जाएगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, अरविंद मेहता, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।