रेहला : पलामू जिले के रेहला थाने के केतात गांव में पुराना पंचायत भवन में संचालित सीएसपी से बुधवार को दिनदहाड़े तीन हथियारबन्द अपराधियों ने 2.24 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुरजीत कुमार और रेहला पुलिस छानबीन में जुट गई है। अभी तक अपराधियों की कोई सुराग नहीं मिल पाई है। एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि घटना करीब सवा 11 बजे की है।

सीएसपी संचालक संतोष तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह सीएसपी खोलकर कामकाज की शुरुआत करने की तैयारी ही कर रहा था इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आ धमके। एक बाहर निगरानी कर रहा था जबकि अन्य दो अपराधी भीतर घुसकर सीएसपी संचालक को हथियार के बलपर वहां से दो लाख 24 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।