गढ़वा : सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति व उन में आने वाली समस्याओं की मॉनिटरिंग को लेकर एनएलएम डॉ सुशील सिंह चौहान के द्वारा जिले में दिनांक 28 अक्टूबर 2020 से 1 नवंबर 2020 तक क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का जायजा लिया जाना है। उसी क्रम में आज केतार प्रखंड अंतर्गत परसोडीह व मुकुंदपुर पंचायत में नेशनल लेवल मॉनिटर डॉ एस. एस चौहान के द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा,से सम्बंधित योजनाओं की जांच की गई एवं आँकडों का संग्रह किया गया।

विदित हो कि एनएलएम श्री चौहान के द्वारा पहली पाली में केतार प्रखंड के परसोडीह पंचायत एवं दूसरी पाली में मुकुंदपुर पंचायत में संचालित उपरोक्त सभी योजनाओं के प्रगति व उन में आने वाले समस्याओं की समीक्षा की तथा निश्चित समयावधि के भीतर योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर परसोडीह व मुकुंदपुर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने श्री चौहान से पेंशन एवं आवास संबंधी लाभ दिलाने का अनुरोध किया जिनके आवेदनों को एनएलएम के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार को अग्रसरित करते हुए त्वरित कार्यवाही करने की बात कही गई।

उक्त अवसर पर जांच के दौरान नेशनल लेवल मॉनिटर डॉ सुशील सिंह चौहान, एनएलएम के सहायक, सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा एवं लेखापाल DRDA गढ़वा रंजीत राम समेत अन्य उपस्थित थे।