गढ़वा : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वधान में मध्या पंचायत के भरटीया गांव में आज सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के गढ़वा जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, योग शिक्षक सत्यनारायण दुबे के द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने बताया कि यह सात दिवसीय योग शिविर नि:शुल्क चलेगा, जिसमें भरटीया गांव के लोगों को नि:शुल्क योग सिखाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सात दिवसीय योग शिविर समाप्त होने के बाद 5 नवंबर से सहयोग योग शिक्षक प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें जो लोग भी रुचि लेंगे वह निबंधन करा कर योग प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं।
इस मौके पर योग सीखने वालों में सचिदा तिवारी, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अलख तिवारी, अंतु तिवारी, राम दुलार चौबे, दिनेश चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।