पलामू : प्रखंड कांग्रेस कमिटी के एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर मिश्रा के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय को बुके देकर शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान श्री मिश्रा ने प्रखंड के कई ज्वलंत समस्याओं से भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया। उक्त समस्याओं आधार कार्ड बनाने, मज़दूरों को यथा संभव रोजगार उपलब्ध कराना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन बनवाने आदि समस्याओं को यथा शीघ्र समाधान करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंड़ल को दिया।