लेस्लीगंज (पलामू) : गुप्त सूचना के आधार पर लेस्लीगंज पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के लोटवा निवासी सुरेन्द्र मोची पिता बुधन राम पर दहेज़ उत्पीड़न के तहत केस संख्या c/463/3 आईपीसी 498(1)3/४ मामला दर्ज था।किंतु सुरेन्द्र मोची कोर्ट का अवहेलना कर पिछले 17 सालों से फरार था। जबकि दूसरा अभियुक्त राजोगाडी निवासी शिवकुमार तिवारी भी फिछले 16 सालो से कानून को चकमा देकर फरार था।शिवकुमार तिवरी पर रेप का आरोप था। उसपर आईपीसी की धारा 376 के तहत sd 115/04 के अंतर्गत मामला दर्ज है।