गढ़वा : उपायुक्त- सह -अध्यक्ष स्वास्थ समिति गढ़वा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व में स्वास्थ्य विभाग गढ़वा द्वारा निकाली गई नियुक्ति को स्वास्थ्य समिति रद्द करते हुए पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर इन नियुक्तियों को भरने का निर्देश स्वास्थ्य समिति गढ़वा को दिया गया। विदित हो कि पूर्व में निकाली गई नियुक्तियों में लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फैमिली प्लानिंग काउंसलर एवं रेडियोग्राफर के पद शामिल है। जिन्हें समिति के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श के उपरांत रद्द करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सिरे से विज्ञापन प्रकाशित करते हुए इन पदों को भरने की बात कही गई।
उक्त बैठक में उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक के अलावे, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा एनके रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद मंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी गढ़वा डॉक्टर संध्या टोपनो, जिला चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा डॉक्टर श्यामलाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा डॉ जेपी सिंह इसके अलावा अन्य उपस्थित थे।