बंशीधर नगर (गढ़वा) : नगर पंचायत बंशीधर नगर के बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन तथा मास्क का प्रयोग संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। अध्यक्ष विजय लक्ष्मी देवी ने बैठक के दौरान बोर्ड द्वारा पारित विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को दिया।
बैठक में नगर विकास विभाग के निर्देश पर सभी वार्ड पार्षदों को संबंधित वार्डों में चापाकल स्थापित कराने हेतु 33 स्थलों का चयन कर प्रस्ताव कार्यालय में जमा करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया।
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में कूलर युक्त जल मीनार के लिए एक का स्थान चयन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत के सभी वार्डों में नाली व पटिया निर्माण कराने की मांग की। सर्वसम्मति से नाली व पाटिया निर्माण के लिए पारित कर अभिलेख तैयार करने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया। बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सभी तालाबों का बंदोबस्ती कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा शहर की सफाई अच्छे तरीके से कराने की बात कहा। कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने सफाई सुपरवाइजर आशीष कुमार को रोस्टर बनाकर शहर की सफाई कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने होल्डिंग टैक्स में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क पर अवस्थित सभी दुकानों का मापी करने की जिम्मेवारी सिटी मैनेजर तथा कनीय अभियंता को दिया। वार्ड पार्षद राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र मैं पेंशन स्वीकृति तथा राशन कार्ड के लिए कैंप लगाने का मामला उठाया। कार्यपालक पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कैंप लगाने की बात कही।
बैठक में कार्यपालक अभियंता आफताब आलम, उपाध्यक्ष लता देवी, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, सीडीपीओ रीना साहू, सिटी मैनेजर रवि कुमार, कनीय अभियंता कौशल कुमार ,उदय कुमार, राजीव कुमार, लेखा प्रबंधक अमित कुमार, वार्ड पार्षद नसरुल्लाह खान, शकील अहमद, मीरा देवी, चंद्रावती देवी, शंभू राम, अनिल गुप्ता, चंचला देवी, सुनीता देवी, नीरज कुमार ,रंजन कुमार छोटू, कामेश राम सहित नगर पंचायत के पीएमसी तथा कर्मी उपस्थित थे।