बंशीधर नगर (गढ़वा) : अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने अनुमंडल के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को पत्र देकर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने का सख्त निर्देश दिया है। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के भारतीय स्टेट बैंक के सभी शाखा प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व पंजाब नेशनल बैंक के सभी शाखा प्रबंधक को पत्र देकर कोविड-19 के दौरान बैंक शाखाओं में शारीरिक दूरी तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने का निर्देश दिया है।
पत्र में कहा है कि प्रायः ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि बैंक शाखाओं में लोगों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
कोविड-19 को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। कहा है कि संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर बैंक शाखाओं में शारीरिक दूरी का अनुपालन कराना सभी शाखा प्रबंधक सुनिश्चित करेंगे।