बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। इसमें एसडीओ ने जिस-जिस मतदान केंद्र का भवन बदलना है, उसका प्रस्ताव दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने, मतदाता सूची से हर हाल में दोहरी प्रविष्टि हटाने, मतदान केंद्रों का लक्ष्य निर्धारित कर आगामी 16 नवंबर को सर्वेक्षण कार्यक्रम के लिए सूची उपलब्ध कराने, चलेगा, अपने-अपने प्रखंड के शत-प्रतिशत दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया। एसडीओ ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, नाबार्ड, जेएसएलपीएस, जिला सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग आदि विभाग के द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही है उसकी सूची 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं।
सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जितनी विकास योजनाएं चल रही हैं उस पर विशेष नजर रखेंगे। आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव भेजें। विकास योजनाओं में कौन-कौन एजेंसी काम कर रही है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं। मौके पर बीडीओ अमित कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, खरौंधी बीडीओ महेंद्र टोपनो, धुरकी के रंजीत कुमार, केतार के संदीप अनुराग टोपनो, उपेंद्र कुमार सहित सभी बीडीओ व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।