बंशीधर नगर : अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय को पत्र प्रेषित कर अनुमंडल अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में बने खतरनाक गड्ढों की मरम्मति अविलंब कराने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि अनुमंडल अंतर्गत राष्ट्रीय राज मार्ग 75 में कई स्थानों पर यथा रमना मुख्य बाजार, प्रखंड कार्यालय रमना के निकट, परस वान टंडवा पुल के पास, धमनी पुल, हेन्हों, जंगीपुर मोड़ के पास, सेंट्रल बैंक पाल्हे कलां के सामने, भवनाथपुर मोड़ धमनी पुल, हनुमान मंदिर, गोसाई बाग मैदान के पास तथा नगर उंटारी से बिलासपुर तक काफी जगह जगह काफी खतरनाक गड्ढे बने हुए हैं, जिसके कारण आए दिन सड़क हादसा होने की सूचना मिलती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि एन एच 75 की मरम्मत नहीं होने के कारण आम जनता में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बंशीधर नगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में उपरोक्त सभी स्थानों पर खतरनाक गड्ढों की मरम्मति अविलंब कराया जाये तथा अन्य जगहों पर भी जर्जर हुई सड़क की मररम्मति किया जाये।