गढ़वा : नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहन एवं साहित्यिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से काव्यानुरागी कार्यक्रम का आयोजन आगामी 4 जनवरी 2026 को किया जा रहा है। बंधन मैरिज हॉल, नवादा मोड़ (गढ़वा) में अपराह्न 12:25 बजे से प्रारंभ होगा होने वाला यह आयोजन महान कवि और गीतकार पद्म भूषण गोपालदास नीरज जी को सादर समर्पित होगा।

आयोजकों द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम नवोदित कवियों एवं रचनाकारों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम में कविता पाठ, साहित्यिक संवाद एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से साहित्य प्रेमियों को एकजुट किया जाएगा।
आयोजन समिति ने जिले के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं साहित्य प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अपनी उपस्थिति, स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।
कार्यक्रम को लेकर साहित्यिक जगत में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में रचनाकारों व साहित्य प्रेमियों की सहभागिता की उम्मीद जताई जा रही है।