गढ़वा : गढ़वा शहरी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से संचालित तीन एलपीजी गैस गोदामों में से दो को ग्रामीण क्षेत्र में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीओ संजय कुमार ने गुरुवार को नगर परिषद प्रशासक सुशील कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के साथ इन गैस गोदामों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में यह सामने आया कि कचहरी रोड स्थित भारद्वाज भारत गैस एजेंसी का गोदाम पूरी तरह खाली कराकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं मां दुर्गा एचपी गैस एजेंसी, जो पहले रंका मोड़ और टंडवा पुल के बीच वाणिज्यिक क्षेत्र में थी, उसे अब ओबरा में ही उसके पते पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
दोनों एजेंसी संचालकों ने बताया कि एसडीओ द्वारा दूसरा सख्त नोटिस मिलने के बाद उन्होंने यह कार्रवाई की।
एसडीओ ने कड़े निर्देश देते हुए एक सप्ताह के भीतर गोदामों को शहरी क्षेत्र से हटाने और स्पष्टीकरण देने को कहा था। समय सीमा बीतने पर दूसरा और अंतिम नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद दो एजेंसियों ने कार्रवाई की।
हालांकि, आर्यन एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी ने अभी तक अपना गोदाम शहरी क्षेत्र से नहीं हटाया है। दी गई समय सीमा समाप्त हो चुकी है, ऐसे में अब उस पर वैधानिक कार्रवाई एवं अनुज्ञप्ति रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसडीओ संजय कुमार ने शिफ्ट हो चुकी एजेंसियों को भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी भी दी है।