गढ़वा : केसरवानी वैश्य सभा, गढ़वा ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। समाज के युवा एवं स्व. भारत प्रसाद केशरी जी (निवासी – अग्रवाल मोहल्ला) के सुपुत्र हिमेश केसरी ने आज सदर अस्पताल गढ़वा के ब्लड बैंक में O पॉजिटिव रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक सराहनीय पहल की।
हिमेश केसरी का यह मानवीय कार्य न केवल जरूरतमंद को जीवनदान देने वाला है, बल्कि समाज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्वरूप है। उन्होंने दिखाया कि सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी केसरी समाज की पहचान है।
केसरवानी वैश्य समाज हमेशा से ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है ।चाहे वह विवाह, संस्कार, आपदा राहत या कोई भी सेवा कार्य हो, समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा है।
इस मौके पर समाज के कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष संतोष केसरी, महामंत्री मंटू केसरी, अजय केसरी, मुकेश केसरी, चंदन केसरी, आकाश केसरी, राहुल कानस्कार, संजय केसरी, दिनेश केसरी, और पीयूष केसरी प्रमुख रूप से शामिल थे।
यह कार्य समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ केसरी समाज की सेवा और समर्पण की भावना को भी उजागर करता है।