भवनाथपुर (गढ़वा) : एसबीआई शाखा भवनाथपुर के पांच कर्मियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव होने के कारण से गुरुवार को बैंक बंद रहा। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि अभी 2-3 दिन तक बैंक बंद रहने का अनुमान है। इसकी पुष्टि ब्रांच मैंनेजर नीलेश्वर कुमार ने करते हुए कहा कि कर्मियों के कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आने के बाद उच्च अधिकारी के निर्देश के आलोक में बैंक बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी एक दो दिन तक बंद रहेगा। जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी बैंक कर्मियों को होम क्वारन्टीन किया गया है।
आपको बता दें की इसके पूर्व भी बैक के एक कर्मचारी का पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर बैंक तीन दिनों तक बन्द रहा था।
अब बैक कर्मियों के कोरोना की जांच पॉजेटिव आने के बाद बैंककर्मियों के अलावे स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को बैंक में कार्य को लेकर कई लोग पहुंचे, लेकिन जैसे ही कर्मियों की कोरोना होने की बात सामने आई है सभी लोग वापस होते जा रहे थे।