बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के कोइंदि गांव के मनचलों की मां द्वारा दुष्कर्म में असफल होने पर नाबालिग पीड़िता के मां को बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में सामने आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिक बनाती जंगल में बकरी चराने के लिए सुबह में गई हुई थी इसी दरमियान गांव के ही सिंगत राम के पुत्र मनीष कुमार राम, छठन सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह और बंधन सिंह ने जंगल में नाबालिक युवती को पैसे दिखा कर साथ मे चलने को कहा और बाद में नाबालिक युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया लेकिन नाबालिक युवती के द्वारा शोर मचाने के बाद किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने लगी। भागने के बाद मनचलों द्वारा उसका पीछा भी किया गया ।
उसी क्रम में नाबालिक युवती झाड़ियों में गिर गई और उसका पैर में मोच आ गया। जब नाबालिक युवती घर आकर अपने मां लछीया देवी को बताया तो मां ने उन लड़कों के घर जाकर सारी बातें लड़कों के मां से बताई इसके बाद मनीष, सिकंदर की मां एत्वरिया देवी, रजमुनी देवी और अमरावती देवी ने नाबालिक युवती की मां को मारकर घायल कर दिया। किसी तरह से मां जान बचाकर वहां से भागी। फिर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराया। नाबालिक युवती की मां लछिया देवी ने बताया कि 2 वर्ष पहले भी मेरी बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था। सभी लोग पहले भी घर पर आ गए थे। लछिया ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।उन्होंने कहा कि मेरे पति लोकडाउन से पहले ही काम करने के लिए सिकंदराबाद गए हुए थे लेकिन अब तक नहीं लौटे।
जब यह घर में नहीं होते हैं तभी इस प्रकार की घटना मेरे बेटी के साथ किया जाता है।
इस संबंध ने पूछे जाने पर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया है।