गढ़वा : झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ की जिला इकाई गढ़वा द्वारा आज कार्यकारी जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने गढ़वा उपायुक्त से समाहरणालय स्थित कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त का गढ़वा आगमन पर गुलदस्ता भेंट कर एवं अभिवादन कर स्वागत किया।
उपायुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात पंचायत सचिवों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पंचायत क्षेत्रों का स्वयं भ्रमण कर कार्यों की समीक्षा करें और पंचायत के समग्र विकास पर विशेष ध्यान दें।
इस मौके पर पंचायत सचिव संघ के सदस्य मंगल यादव, महावीर महतो, राजेंद्र राम, नरेश ठाकुर, नंदकुमार महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।