बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी अकलू उरांव का पुत्र पवन राव ने बुधवार की शाम कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पवन उराव की घर में आपसी मतभेद हुआ था। इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया।