गढ़वा : गढ़वा की चिर प्रतीक्षित मांग बाईपास सड़क निर्माण की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है। क्योंकि बाईपास निर्माण की राह में आ रही सबसे बड़ी समस्या एसएफसी स्टैंडिंग फाइनेंशियल कमेटी की मंजूरी मिल गई है। अब आगे की कार्रवाई निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने यह जानकारी दी।
मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि गढ़वा में बाईपास निर्माण की दिशा में बहुत बड़ी सफलता मिल गई है। वे चुनाव जीतने के बाद से केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पत्र लिखकर एवं दूरभाष से संपर्क कर लगातार प्रयासरत हैं। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
दोनों के लगातार प्रयास से पहले कदम की सफलता मिल गई है। अब गढ़वा एवं पलामू जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण की सारी समस्याओं का निपटारा कर दिया गया है। अब निविदा की प्रक्रिया के बाद भूमि अधिग्रहण के मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। तत्पश्चात आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि वे चुनाव पूर्व किए गए सभी वादे पूरा करने के लिए हर संभव लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इमानदारी पूर्वक एवं स्वार्थ रहित किया गया प्रयास अवश्य सफल होता है। मंत्री ने गढ़वा की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गढ़वा के लोगों ने उन्हें इस लायक समझकर आशीर्वाद दिया है, इसके लिए वे गढ़वा वासियों का हमेशा आभारी रहेंगे एवं गढ़वा की हर समस्या दूर करने के लिए वे लगातार इमानदारी पूर्वक कार्य करते रहेंगे।