गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के महोल्या सड़क पर शनिवार को एक बाइक और कमांडर जीप की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों की पहचान रामाशीष राम, सचिन कुमार और राहुल कुमार, सभी निवासी महोल्या गांव, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर सामने से आ रही कमांडर जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।