कांडी : गत सोमवार को हरिहरपुर गांव निवासी सत्येन्द्र पासवान की पत्नी कौशिल्या देवी की संदेहास्पद स्थिति मे हुए मौत पर मृतक के पिता विजय शंकर पासवान, ग्राम कटहरकला, थाना धुरकी ने हरिहरपुर ओपी में बुधवार को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है । लिखित आवेदन मे मृतक के पिता ने लड़की के ससुराल वाले पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मृतक कौशिल्या की शादी दो वर्ष पूर्व दहेज के रूप मे दो लाख रूपये देकर किया था । परंतु शादी के कुछ ही महिनो के बाद मृतक पर और दहेज देने के लिए ससुराल के लोग द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिस बात की जानकारी मृतिका के द्वारा हमलोग को मिल रहा था। किन्तु मैं गरीबी से त्रस्त था। इसलिए और दहेज देने मे असमर्थ था।
इसी दहेज के मामले को लेकर पति सत्येन्द्र पासवान, देवर उपेन्द्र पासवान, ससुर श्यामबिहारी पासवान, सास बतसिया देवी ने मिलकर मेरी लड़की की हत्या कर दिया। इस संबंध में जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है।