पलामू : लेस्लीगंज निवासी अशोक साव ने लेस्लीगंज पंचायत मुखिया पर अपनी पत्नी रीना देवी के साथ मारपीट करने गले से सोने की चेन छीनने व चेहरे पर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया है। धर्मेंद्र सोनी प्रखंड मुख्यालय लेस्लीगंज के पंचायत के मुखिया होने के साथ साथ जन वितरण का दुकानदार भी हैं। अशोक साव मुखिया धर्मेंद्र सोनी के बड़े भाई हैं और रांची में रहकर जीवन यापन करते हैं। उनका कहना है कि वह लोग जब भी अपने पैतृक घर लेस्लीगंज आते हैं, तो उन का छोटा भाई जो मुखिया है हमेशा गाली गलौज मारपीट करते हैं।
जबकि मुखिया धर्मेंद्र सोनी ने लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए झगड़ा का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया है।