धुरकी : धुरकी प्रखंड कार्यालय के मिटिंग हाॅल मे बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने विकास योजनाओ को ससमय पूर्ण करने के लिए सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। बीडीओ ने मनरेगा के बीपीओ डींपल गुप्ता व सभी रोजगारसेवक से पंचायतवार संचालित योजनाओ का जानकारी बारी-बारी से लिया। इस दौरान रोजगारसेवक के द्वारा कुप निर्माण, मेढ़बंदी, डोभा, समतलीकरण, सेड निर्माण व आम बागवानी योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट बीडीओ के समक्ष प्रस्तुत किया। बीडीओ ने समीक्षा के दौरान पाया की बहुत सी योजनाएं तयसीमा के अनुरूप पुर्ण नही किए गए हैं, इसपर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगारसेवक को अविलंब अपुर्ण योजनाओ को बंद कर देना का निर्देश दिया है।
बैठक मे प्रधान सहायक आनंद सिंह, सहायक ताहिर हुसैन, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रखंड समन्वयक सेराज अंसारी, पंचायतीराज के जीतेंद कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के एजाज अंसारी कनिया अभियंता धर्मेंद्र चौधरी, पंचायत सेवक छवि सिंह रोजगारसेवक श्रीराम, आरफीन जलाल के अलावे अन्य कर्मी मौजूद थे।