गढ़वा : मेराल एनएच 75 पर आरँगी मोड़ के पास टेम्पो पलटने से आधा दर्जन सवारी हुए घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार डंडई से सवारी लेकर टेंपो गढ़वा की ओर आ रही थी, तभी अचानक अरंगी मोड़ के पास तेज रफ्तार होने के कारण ऑटो सामने से आ रही बाइक को धक्का मारकर पलट गया। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अपने ससुराल टंडवा बाइक से लौट रहे सुरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी सुनीता देवी को ऑटो ने धक्का मारकर घायल कर दिया है। जबकि ऑटो में बैठे सवारी डंडई करके निवासी सीताराम प्रजापति एवं मेराल के बाना निवासी सुनील पासवान तथा उनकी पत्नी पूजा देवी घायल हो गए हैं। सभी घायलों का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।