खरौंधी : चंदनी में हनुमान ने लगभग 3 से 4 माह तक गांव में आतंक मचा कर रखा है। आदमी की आज ऐसी स्थिति हो गई है कि लोग दिन-रात अपने घर के छपर के रखवाली के लिए मुस्तैदी से तैयार रहते हैं, ताकि उनका खपरैल मकान बच सके।
आपको बताते चलें कि सुरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि हमलोगों की हनुमान ने दुर्दशा बना कर रख दिया है। हमलोग आज इस भरी बरसात में छप्पर के ऊपर प्लास्टिक डालकर रहने को मजबूर हैं। हम लोग इस महामारी से जूझते हुए खेती किया की हम लोगों की स्थिति सुधरेगी लेकिन हनुमान ने हमलोगों की सोच पर पानी फेर दिया। साथ ही साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इसकी सूचना वन विभाग को दिए थे लेकिन वन विभाग के द्वारा अभी तक हमलोगों को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।