बंशीधर नगर : नरही पंचायत के जासा दामर टोला निवासी अत्ताउल्लाह अंसारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर रोजगार सेवक रीना कुमारी पर मास्टर रोल पर हस्ताक्षर नहीं करनी की शिकायत किया है। आवेदन में लिखा है कि मैं अपनी भूमि में टीसीबी का कार्य करा रहा हूं। मास्टर रोल पर हस्ताक्षर कराने के लिए रोजगार सेवक रीना कुमारी के पास गया। रीना कुमारी ने हस्ताक्षर के एवज में नजायज राशि की मांग की। मैं देने में असमर्थता व्यक्त किया। इस पर रोजगार सेवक ने कहा कि जब तक पीसी नहीं दोगे हस्ताक्षर नहीं करेंगे। मास्टर रोल वापस मांगने पर मास्टर रोल भी रोजगार सेवक ने अपने पास रख लिया और कहा कि जहां जाना हो जाओ ना तो हस्ताक्षर करेंगे और ना ही मास्टर रोल देंगे।
आवेदन की प्रति मुखिया संगीता श्रीवास्तव को भी देकर अत्ताउल्लाह ने न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध में मुखिया संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि रोजगार सेवक को हस्ताक्षर कर मास्टर रोल वापस कर देना चाहिए। रोजगार सेवक द्वारा मास्टर रोल पर हस्ताक्षर नहीं करना और उसे अपने पास रख लेना गलत है। रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदन दिया जाएगा।