गढ़वा : शहर के संकट मोचन मंदिर के पास हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी लगातार 65वा सप्ताह जरूरतमंदों के बीच अग्रवाल परिवार गढ़वा द्वारा प्रसाद रूपी खिचड़ी का वितरण किया गया। समाज सेवा की यह कड़ी लगातार जारी है, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो रहे हैं।इस बार के आयोजन में विशेष योगदान कुलदीप राम और उनके परिवार का रहा। कुलदीप राम, उनके पुत्र अनूप कुमार और रवि कुमार सहित समस्त परिवार ने सेवा भावना के साथ जरूरतमंदों को खिचड़ी वितरित की। इस दौरान कुलदीप राम ने कहा, जरूरतमंदों को भोजन कराकर जो सुकून मिलता है, वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अग्रवाल परिवार द्वारा किया जा रहा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है।