मेराल : थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव में 32 वर्षीय चंचला मिश्रा की हत्या के मामले में उसके पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप लगाया गया है। मृतका के भाई मुकेश चौबे ने मेराल थाना में दहेज प्रताड़ना और हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के पति विवेक मिश्रा, ससुर सतीश मिश्रा, भसुर (बड़ा देवर) राजू मिश्रा और सास आरती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, गोतनी रानी देवी, देवर विशाल मिश्रा और छोटी गोतनी फरार हैं।
बताया जा रहा है कि चंचला मिश्रा की शादी 2014 में हुई थी और उसके दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं।