गढ़वा :: गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की पहचान मझिगवां निवासी मनभूषण चौधरी और उनके पुत्र मुरलीधर चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे अपने हिस्से की जमीन पर लगे पेड़ को काट रहे थे, तभी सुदर्शन चौधरी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। सुदर्शन चौधरी का दावा था कि वह लकड़ी उनके हिस्से की है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके बाद सुदर्शन चौधरी और उनके परिवार ने लाठी-डंडों से हमला कर मनभूषण चौधरी और मुरलीधर चौधरी को घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।