गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के कोरबाडीह गांव में भूमि विवाद के चलते हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान स्वर्गीय यादू चौधरी के पुत्र मनदीप चौधरी और उनके बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है।
घटना के बारे में मनदीप चौधरी ने बताया कि उनका बड़ा भाई उनकी भूमि पर घर का निर्माण करवा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। घटना के बाद परिजनों ने घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया
है।