गढ़वा :पलामू के डीआईजी राज कुमार लकड़ा तथा गढ़वा के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोत्रे, आज गढ़वा जिले के नक्सल प्रभावित परो एवं बीचका पुलिस पिकेट पहुंचे। जहां पर दोनों पुलिस अधिकारियों ने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना, साथ ही नक्सली गतिविधि को लेकर कार्रवाई के दौरान सुरक्षा संबंधी (एसओपी) मानक सुरक्षा संचाल का विशेष ख्याल रखने की हिदायत दी।
इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने वहां पर ग्रामीणों की समस्या को भी सुना साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच शिक्षण एवं खेल सामग्री ही वितरित किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों से उनकी हर समस्या के साथ सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा उन्हें सांत्वना दिया किसी भी तरह की परेशानी हो तो, पुलिस से संपर्क करें।