रंका : श्री सर्वेश्वरी समूह का आज दिनांक 21 सितंबर को स्थापना दिवस, सर्वेश्वरी समूह शाखा रंका में मनाया गया। सर्वेश्वरी समूह रंका शाखा के मंत्री मोरध्वज प्रसाद सिंह उर्फ सुमन जी सिंह साथ ही रंका राजा के छोटे सुपुत्र कुमार गौरव प्रसाद सिंह और रंका प्रतिष्ठित वकील रेवती रमन सिंह और समाजसेवियों के समूह के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर पूजा पाठ व प्रसाद वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया।