रंका : दिनांक 22/01/2025: संकुल संसाधन केंद्र, राजकीय बुनियादी विद्यालय रंका में प्रधानमंत्री पोषण मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत एक भव्य कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुलाधीन सभी विद्यालयों के रसोइया सह सहायिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के दौरान झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मेनू के अनुसार, निर्धारित तिथि का भोजन तैयार कर स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडली में विद्यालयों के बाल संसद के प्रधानमंत्री, स्वच्छता मंत्री, पोषण मंत्री एवं न्यूट्रिशन एक्सपर्ट शामिल थे।
प्रथम स्थान: राजकीय बुनियादी विद्यालय रंका
द्वितीय स्थान: नव प्राथमिक विद्यालय गोता टोला भलुआनी
प्रतियोगिता के उद्देश्य:
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य रसोइया सह सहायिकाओं को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन तैयार करने हेतु प्रेरित करना, सीमित साधनों में बच्चों के लिए पोषण युक्त भोजन उपलब्ध कराना और मध्याह्न भोजन में मोटे अनाज एवं स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढ़ावा देना था। साथ ही, रसोइयों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना और समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना भी इसका हिस्सा था।
इस अवसर पर संकुल साधन सेवी देवेंद्र नाथ उपाध्याय, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर अभय कुमार, एमडीएम अनुश्रवण सहायक विनोद कुमार ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर शशि कुमार ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता और शिक्षकगण रियाजुद्दीन अंसारी, पंकज कुमार, सुनील कुमार सिंह, रमेश राम, रंजीत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह आयोजन रसोईया सह सहायिकाओं को प्रेरित करने और मध्याह्न भोजन योजना को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।