रंका : रंका भंवरी सड़क में भंवरी पुल के पास रविवार की देर रात्रि करीब 11 बजे रंका निवासी कन्हाई राम के पुत्र लालबाबू और सुनील मालाकार के पुत्र प्रिंस मालाकार बछराज कुंवर आते समय मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए। इसकी तत्काल सूचना मिलते ही युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी द्वारा रंका हॉस्पिटल पहुंचकर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु लाल बाबू को गढ़वा भेजा गया और प्रिंस मालाकार का उपचार रंका हॉस्पिटल में चल रहा है।