रमना : साइबर क्राइम के जरिये खाते से 93712 रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के सिलिदाग गांव निवासी पारा शिक्षक आशुतोष कुमार सिंह के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 3095 6711 899 से साइबर अपराधियों ने 6 बार में 93712 रुपये की निकासी कर ली।
इस सम्बंध में आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि 7001543283 नंबर से उपेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन कर गाड़ी का किश्त जमा करने की बात कही। ततपश्चात 3337 रुपया गाड़ी का किश्त जमा करने के लिए मुझ से बैंक से संबंधित सभी जानकरी मांग ली। उसके बाद मेरे खाते से 6 बार मे कुल 93712 रुपये की निकासी कर ली गई।उन्होंने थाना में आवेदन देकर जांचोपरांत करवाई की मांग की है।