गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी ने टंडवा में पीडीएस राशन चावल की कालाबाजारी की मिले गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा स्थित पूरणचंद चौक पास के गला व्यवसायी राकेश कुमार की दुकान में छापा मारा। इस दौरान वहां उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति पीडीएस का चावल बेच रहा है। इसके बाद गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास ने जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ श्री झा ने बताया कि जांच में पता चला कि विरबंधा पंचायत मुकेश प्रसाद ने उसी गांव के संतोष गुप्ता को 15 रुपए पीडीएस का चावल बेचा है, फिर संतोष गुप्ता आज गल्ला व्यवसायी राकेश कुमार को चावल बेचने के लिए आया है, इस दौरान श्री झा ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या है यह कालाबाजारी का मामला प्रतीत होता है।
उन्होंने कहा कि मुकेश प्रसाद के यहां हमलोगों ने जा कर जांच किया है। वह एक संपन्न व्यक्ति है। उसका पक्का मकान है। इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री झा ने ने बताया वह सम्पन व्यक्ति है। उसके पास पीडीएस दुकान से चावल कैसे मिला, इसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि जो भी संपन्न व्यक्ति हैं वे खुद राशन कार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा प्रशासन एक टीम बनाकर जांच करेगी तथा जो भी गलत पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
मौके पर मौजूद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बहादुर रविदास ने बताया कि जो भी दोषी है जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई किया जायेगा।