भवनाथपुर : सेल प्रबंधन द्वारा भवनाथपुर के चुना पत्थर खदान की घेराबंदी कार्य को बाधित करने को लेकर नौ नामजद लोगों के खिलाफ दिये आवेदन के आलोक में थाना पुलिस सभी पर 107 का मामला दर्ज किया है। जिनमें रामविजय साह, नंददेव साह, नरेंद्र साह, भरत साह, अनिल साह, वीरेंद्र साह, मोहन साह, उमेश साह तथा अवधेश साह का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि इन दिनों भवनाथपुर चुना पत्थर खदान का घेराबंदी का कार्य सेल प्रबंधन करा रही है। इसके लिए कंटीला तार लगाने के लिए पिलर गाड़ने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच सेल से विस्थापित हुए परिवार खदान की घेराबंदी कार्य को बाधित यह कहते हुए कर दिये कि खदान की घेराबंदी का कार्य 5 मीटर के दायरे में करने देंगे, क्योंकि हमलोग अभी सेल के अन्य जमीन पर खेती किये हुए हैं।
तथा यह आरोप लगाया कि सेल विस्थापितों से जमीन लेने के बाद न तो किसी को मुआवजा दी, न ही किसी को नौकरी प्रदान की। इसलिए उक्त जमीन मेरा हक है। इसलिए अगर घेराबंदी करना है, तो पांच मीटर की दायरे में ही करना होगा। इस परिस्थिति में उत्पन्न विवाद में घेराबंदी का कार्य बाधित हो गया। इसे लेकर सेल के खान प्रबंधक बी पाणिग्रही ने थाना में लिखित शिकायत की थी, जिसके आलोक में थाने की पुलिस ने सभी नामजद व्यक्तियों पर 107 का केस दर्ज किया है।