गढ़वा : गढ़वा जिले के ग्राम बौलिया रंका के मैदान में आज, 31 दिसंबर 2024, को गोवावल प्रीमियर लीग (GPL) का समापन हुआ। फाइनल मैच आमर और पलामू पुलिस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पलामू पुलिस की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में, आमर की टीम ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 91 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की।
फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आमर टीम के ओवेस को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन का खिताब पलामू पुलिस के इंद्रबहादुर ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जीता। वहीं, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार बनपुरवा टीम के नीतीश दुबे को मिला।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा पूर्वी जिला परिषद सदस्य अमृतांजलि दुबे और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में गोवावल क्रिकेट कमिटी की अध्यक्षता पंकज तिवारी ने की। सदस्यों में साकेत तिवारी, मंतोष तिवारी, अभिषेक तिवारी, अजीत तिवारी, अभिनव तिवारी, अमित तिवारी, और सतीश कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मैच में अंपायरिंग अभिषेक कुमार तिवारी और मंतोष तिवारी ने की, जबकि स्कोरिंग राजन कुमार ने और उद्घोषणा मनोज तिवारी ने संभाली।
गोवावल प्रीमियर लीग का यह संस्करण खेल प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा।