खरौंधी : झारखंड प्रदेश की ओर से लैंड म्यूटेशन एक्ट 2020 जो कानून लाया गया है उसका विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बसंत कुमार यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब ये पदाधिकारी ने दो बार इस कानून को पारित करने के लिए सदन में भेजें लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस कानून को पास नहीं किया, लेकिन जैसे ही जेएमएम की सरकार बनी तो इस काला कानून को पारित कर दिया। यह बिहार से लिया हुआ पईचा कानून पारित करके सभी गरीब किसान को जीवन छिनने का काम किया है। क्योंकि कोई अफसर किसी तरह काम करे, हमारे जमीन के प्रति, लेकिन हम उसके खिलाफ एक भी कदम नहीं चल सकते हैं। झारखंड सरकार हम सभी किसान के मुंह के ऊपर ताला लगाने का काम किया है।
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अगर कोई अफसर घूस लेकर धारा 22 के तहत उस जमीन पर कार्रवाई करता है तो इससे किसान का जीवन दूभर हो जाएगा। इसलिए खरौंधी प्रखंड के सभी किसान एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस कानून को वापस लेने का मांग किया है।
मौके पर बसंत कुमार यादव, अरुण कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव, रामप्रीत गुप्ता, संध्या कर विश्वकर्मा, उपेंद्र कुमार दास, शोबरन मेहता, रामखेलावन पासवान, बुधनाथ प्रसाद गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।