गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत में उरांव टोला के ग्रामीणों का चिर परिचित सिंचाई नाली की मांग को पंचायत के मुखिया श्वेता दुबे ने अपने खर्च पर पूरा कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के उरांव टोला में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण फसल बर्बाद हो रहे थे और दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था। जिसे निपटा कर उसे पूरा किया गया। मुख्य नहर से खेत तक पानी ले जाने का कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि वे अपने निजी खर्च पर नाहर विभाग से अनुमति लेकर करीब 1 किलोमीटर उरांव टोला से कर्बला तक सिंचाई नाली का निर्माण कराया तथा नाहर का पानी नाली में होते हुए खेत तक पहुंचाया।
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरुण दुबे ने कहा कि यह मांग किसानों का बहुत पहले का मांग था और चिर परिचित मांग था जो कि आज पूरा हुआ है।
उन्होंने कहा कि करीब 500 किसानों को इससे लाभ मिलेगा। पक्की सिचाइ नाला का निर्माण किया गया है तथा भव भी लगा दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार का दिक्कत ना हो। इस नाला से करीब 2000 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा। उन्होंने कहा कि आगे भी अगर किसी भी तरह की सार्वजनिक समस्या होती है और विकास कार्य में बाधा पहुंचता है और सरकारी काम में देरी होती है तो वे अपने निजी खर्च पर उस कार्य को करेंगे।
इस मौके पर रविंद्र विश्वकर्मा, राधिका देवी, नंदकिशोर उरांव, बृजनाथ उरांव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।