"कॉफी विद एसडीएम" : प्रशासनिक निर्णयों में जनसहभागिता बढ़ाने के लिए पहल
अनुमंडल पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन समाज के किसी समूह के सदस्यों को अपने यहां कॉफी पर करेंगे आमंत्रित
गढ़वा : प्रशासनिक निर्णयन में सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार द्वारा एक शुरुआत की जा रही है। "कॉफ़ी विद एसडीएम" नाम से एक साप्ताहिक कार्यक्रम उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में रखने की योजना बनाई है, जिसमें हर सप्ताह किसी समूह के सदस्यों को अपने यहां कॉफी पर ससम्मान आमंत्रित करेंगे तथा उस समूह से जुड़ी हुई समस्याओं, शिकायतों के अलावा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने शहर व जिला को हर दृष्टिकोण से बेहतर बनाने के लिए नागरिकों में यह अहसास कराना भी जरूरी होता है कि यह गांव, शहर, जिला उनका अपना घर है और इस घर के प्रशासनिक निर्णयों में उनकी भी भागीदारी है।
जब लोगों में यह "अपना" सा अहसास होगा तो हर कोई खुद से शुरुआत कर गांव, शहर और जिले को बेहतरीन बनाने को आगे आएगा। उन्होंने कहा कि लोग अभी भी उनके पास आते हैं परंतु अक्सर संकोच करते हुए अपनी बात कहते हैं। झिझक में पूरी तरह खुल कर नहीं बोल पाते। कई बार शिकायत करते हुए बायस्ड भी हो जाते हैं। इसलिए नागरिकों से अनौपचारिक मुलाकात हेतु "काॅफी विद एसडीएम" शुरू शुरू किया गया है।
कार्यक्रम में किन लोगों को आमंत्रित किया जाएगा?
संजय कुमार ने बताया कि उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम में हर सप्ताह समाज के अलग-अलग समूह जैसे कभी पेंशनर समाज के लोगों को, कभी व्यवसायियों को, कभी छात्रों को, कभी किसानों को, कभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तो कभी पंचायत प्रतिनिधियों आदि किसी अन्य समूह को इस साप्ताहिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
कार्यक्रम में उनसे निजी शिकायतों के अलावा प्रशासनिक बेहतरी के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे।
काॅफी के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान गढ़वा क्षेत्र की बेहतरी के लिए कुछ बेहतर सुझाव भी सामने निकल कर आएंगे जो यहां के सर्वांगीण विकास और समरसता को नई दिशा दे सकते हैं।
हेल्पलाइन से भी लोगों के साथ बढ़ रहा है जुड़ाव
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह शुरू हुई एक घंटे की फोन हेल्पलाइन से भी यहां के आम नागरिकों के साथ संवाद बढ़ा है, कई लोगों की समस्याएं त्वरित रूप से हल हुई हैं। हेल्पलाइन की तरह उक्त प्रस्तावित साप्ताहिक कार्यक्रम से भी बेहतर परिणाम की उम्मीद है।