गढ़वा : एसडीओ ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
भूमि विवादों का शुरुआत में ही निबटारे का करें प्रयास
डीजे पर रोक लगाने के लिए सभी सीओ व थाना प्रभारी करें प्रभावी पहल : एसडीओ
गढ़वा। मंगलवार अपराह्न में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत अंचलों के अंचल अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के हल होने योग्य विवादों को आरंभिक चरणों में ही हल करने का प्रयास किया जाए, क्योंकि छोटे-छोटे विवाद ही बाद में बड़ा रूप धारण कर लेते हैं। स्थानीय विवादों को हल करने की दर जितनी अधिक होगी, विधि व्यवस्था भी उतनी अच्छी होगी।
उन्होंने कहा कि कांडी, मझिआंव तथा मेराल अंचल में भूमि विवादों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत ज्यादा है, कुछ विवाद तो कई वर्षों से इसलिए चल रहे हैं क्योंकि अंचल स्तर से ससमय जांच प्रतिवेदन नहीं मिल पा रहे हैं, गढ़वा अंचल में भी कमोबेश यही स्थिति है। ऐसे में उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों को सूचीबद्ध करते हुए राजस्व कर्मचारियों की हल्का वार समीक्षा करें तथा विवादों की वांछित वस्तुस्थिति को यथाशीघ्र अपने वरीय पदाधिकारियों को प्रेषित करें।
डीजे पर प्रभावी रोक के लिए उठायें कदम
उन्होंने कहा है कि गढ़वा सदर क्षेत्र में डीजे पर माननीय न्यायालय द्वारा लगायी गयी रोक का अपेक्षाकृत बेहतर अनुपालन हो रहा है, किंतु फिर भी डीजे संचालन की शिकायतें अभी भी मिल जा रही हैं।
ज्यादातर थाना प्रभारियों के स्तर से डीजे संचालकों के साथ बैठकें भी हो गई हैं, सभी संचालकों को स्पष्ट संदेश भी दिया जा चुका है कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है, बावजूद इसके जो अभी भी उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कहीं से भी कोई प्रभावी कार्रवाई किसी थाने के स्तर से प्रकाश में नहीं आयी है। सभी अंचल अधिकारियों को भी इस दिशा में कार्य करने हेतु पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है किंतु अभी भी किसी अंचल अधिकारी के स्तर से इस दिशा में कोई उदाहरण योग्य कदम नहीं उठाया गया है।
अतः निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि डीजे पर प्रतिबंध के न्यायालयी आदेश का अपने-अपने क्षेत्र में अक्षरशः अनुपालन किया जाए।