पलामू : पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इमलियाबांध पुल के पास हथियार खरीद-बिक्री करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटीक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इमलियाबांध पुल के पास तीन युवक एक काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल के साथ हथियारों की खरीद-बिक्री की बात कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जब पुल पर पहुंची, तो तीनों युवक मोटरसाइकिल के पास बैठे थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल की मदद से घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से तलाशी के दौरान दो देशी कट्टा, दो जिंदा गोलियां और चोरी की एक काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि चंदन कुमार पासवान इन हथियारों को मनीष कुमार यादव और इंद्रजीत कुमार को बेचने आया था।
गिरफ्तार युवक
1. चंदन कुमार पासवान (20 वर्ष), ग्राम घुरूआ (मझौली), थाना हुसैनाबाद, पलामू।
2. मनीष कुमार यादव (20 वर्ष), ग्राम कामत (गडेरियाडीह), थाना हुसैनाबाद, पलामू।
3. इंद्रजीत कुमार (25 वर्ष), ग्राम सरहु खिलपर, थाना हैदरनगर, पलामू।
छापेमारी दल
1. पु०अ०नि० संजय कुमार यादव, थाना प्रभारी, हुसैनाबाद।
2. स०अ०नि० कालिका राम, हुसैनाबाद थाना।
3. स०अ०नि० सुरेश पासवान, हुसैनाबाद थाना (अनुसंधानकर्ता)।
4. सशस्त्र बल, हुसैनाबाद थाना।
5. आरक्षी 1548 सुरेंद्र पाल (चालक)।
बरामद सामग्री
- देशी कट्टा: 02
- जिंदा गोली: 02
- काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल: 01
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।