गढ़वा : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गढ़वा प्रखंड इकाई के द्वारा आज दिनांक 20 सितम्बर 2020 को उत्क्रमित मध्य विद्यालय करके के दिवंगत पारा शिक्षक सुमंत कुमार सिंह जी के घर जाकर उनकी पत्नी को पारा शिक्षकों ने व्यक्तिगत सहयोग से कुल ₹33500/-(तैंतीस हज़ार पाँच सौ रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
उक्त अवसर पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा गढ़वा जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी ने कहा कि मैं स्वर्गीय सुमंत कुमार सिंह जी की पत्नी से कहा की पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सदैव आपके साथ हैं भविष्य में भी किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो निसंकोच आप हमसे संपर्क करेंगे हम लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार आपकी सहायता करेंगे
रेशमा खातून ने कहा कि एक नारी होने के नाते मैं आपके कष्टों को बेहतर समझ सकती हूं इसलिए आप जब कभी भी परेशानी का अनुभव करें तो मुझसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें मैं अपने सभी पारा शिक्षक भाइयों और बहनों के साथ मिलकर आपकी परेशानी को दूर करने में कुछ काम आ सके तो मैं अपने आप को धन्य समझूंगी।
गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि हम सभी ने मिलकर छोटा सा प्रयास किया है और मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि हम सब संगठित रहकर इसी प्रकार से एक दूसरे के सुख दुख में काम आते रहे और किसी को भी किसी भी प्रकार की कमी ना खले, इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
नीरज श्रीधर ने कहा कि हम सब यदि एक दूसरे के साथ मजबूती से जुड़े रहें तो बड़ी से बड़ी समस्या का भी समाधान आसानी से ढूंढा जा सकता है।आज आवश्यकता है कि हम वसुधैव कुटुंबकम् के भाव को आत्मसात करते हुए आचरण करें। यही इस सृष्टि के कल्याण का मूल मंत्र है।
उक्त अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अम्बिका चौधरी, जिला सह सचिव अमित रंजन, साहेब अंसारी, मिथिलेश उपाध्याय, संजय कुमार यादव, ओम् प्रकाश अकेला, श्रीमती देवी, सुनील कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे।