गढ़वा : गढ़वा समाहरणालय के समीप स्थित शिवाय रिजार्ट परिसर में पाराडाइज रेस्टूरेंट का ग्रांड ओपनिंंग किया गया। इसका उदघाटन समाजसेवी नरेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रेस्टूरेंट के उदघाटन के संबंध में प्रोपराइटर अजय कुमार केशरी, राजा केशरी, अमन केशरी ने बताया कि बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था के साथ शिवाय रिजार्ट परिसर में पाराडाइज रेस्टूरेंट का उदघाटन किया गया है। हमारा प्रयास रहेगा कि यह गढ़वा के लिए अनूठा रहे। हम पूरा प्रयास करेंगे कि जो सुविधा बड़े शहरों में मिलती है वह गढ़वा के लोंगों को मिले। इसके लिए बड़े शहरों से शेफ मंगाएं गए हैं। सर्विस की बेहतर व्यवस्था है।
हम गढ़वावासियों को लजीज व वेराइटी वाला स्वाद पेश कर रहे हैं। लोग एक बार अवश्य हमारी सुविधाओं का लाभ उठाएं। हम दावा करते हैं कि आप हमारे द्वारा परोसे गए स्वाद के आप दीवाने हो जाएंगे तथा यहां बार बार आना पसंद करेंगे।

मौके पर उपस्थित लोगों ने रेस्टूरेंट की सुविधा की सराहना की तथा इसे गढ़वा के लिए विशेष बताया।